Sevagya Sansthanam, B 38/195-Z-1-K-A, Tulsipur, Mahmoorganj Varanasi
Sevagya Sansthanam, B 38/195-Z-1-K-A, Tulsipur, Mahmoorganj Varanasi
मीरजापुर में निर्माणाधीन यह 'सेवाज्ञ गुरुकुलम् एवं गोकुलम्' हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा और जीवन-शैली को नए आयाम प्रदान करेगा। सृजन के इस महायज्ञ में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है,
सेवाज्ञ संस्थानम् 2021 से श्री वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय, कामेश्वर महादेव मंदिर, त्रिलोचन घाट , वाराणसी में गुरुकल का संचालन कर रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से पिछड़े किंतु प्रतिभावान् 21 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश- परीक्षा के माध्यम से चयन तथा कुशल एवं प्रशिक्षित आचार्यों के मार्गदर्शन में चयनित अभ्यर्थियों के आवास, भोजन सहित पठन-पाठन की निःशुल्क व्यवस्था है।
सुरूपा बहुरूपाश्च विश्वरूपाश्च मातरः। 🏻
गावो मामुपतिष्ठन्तामिति नित्यं प्रकीर्तयेत् ।🏻
गावो विश्वस्य मातरः
अर्थात् गाय सम्पूर्ण विश्व की माता है। गोदुग्ध का सेवन करना भी गो-सेवा है। जब गाय का दूध हमारा आवश्यक आहार हो जायेगा, तब उसकी आपूर्ति के लिए गोवंश का पालन तथा संरक्षण की आवश्यकता होगी।
इस ध्येय के साथ सेवाज्ञ संस्थानम् शताधिक गौमाताओं के पालन तथा संरक्षण हेतु मीरजापुर के भव्य परिसर में कृतसंकल्पित एवं प्रयासरत है
Call Anytime